Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई टली - Sabguru News
Home Breaking जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई टली

जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई टली

0
जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में सुनवाई टली
jodhpur court adjourns hearing in blackbuck poaching case
jodhpur court adjourns hearing in blackbuck poaching case
jodhpur court adjourns hearing in blackbuck poaching case

जोधपुर। बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बुधवार को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित की अदालत में अंतिम बहस शुरू होनी थी लेकिन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई।

अब यह सुनवाई छह मार्च को होगी। मामले में अभियोजन पक्ष ने 28 गवाहों के बयान करवाने के बाद अपनी साक्ष्य बंद कर दी थी। मुलजिम बयान के बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी अपने बचाव में कोई गवाह या सबूत पेश करने से इनकार कर दिया था।

इस पर अदालत ने अंतिम बहस के लिए 1 मार्च की तारीख मुकर्रर की थी। इस मामले में दोनों पक्षों की बहस खत्म हो जाने के बाद जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है।

फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान 1 2 अक्टूबर 1998 को कांकाणी की सरहद पर फिल्म स्टार सलमान खान पर दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।

अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे आरोपी दुष्यंत सिंह पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप है।

गौरतलब है कि इस मामले के अलावा सलमान पर घोड़ा फार्म के पास भवाद की सरहद पर भी चिंकारों का शिकार करने एवं अवधि पार हथियार रखने का भी आरोप लगा था, लेकिन अदालत इन तीनों मामलों में सलमान को बरी कर चुकी है।