जोधपुर। पुरानी कार को नई कार बताकर ग्राहक को बेच दी गई। ग्राहक ने शो रूम संचालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी है।
केशव नगर पाल रोड निवासी अभिषेक पुत्र मूलचंद जैन ने पुलिस को बताया कि उसने पारस होण्डा ऑटो व्हील्स हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया बासनी के मालिक पारस जैन के शो रूम से नई कार खरीदने के एवज में 1 लाख 35 हजार रूपए दिए।
जिस पर उसको नई कार देने की बजाय शो रूम मालिक ने पुरानी कार पकड़ा दी। इस धोखे का खुलासा होने पर जब वह शो रूम गया और हकीकत बताई तब शो रूम संचालक ने गलती स्वीकार करते हुए उसको नई बताकर बेची कार वापस ले ली और नई कार देने का आश्वासन दिया। लेकिन अब न तो शो रूम मालिक नई कार दे रहा है और नहीं रूपए लौटा रहा है। बासनी पुलिस जांच कर रही है।
गुमशुदगी के प्रकरण दर्ज
शहर और इसके आस पास गुमशुदा हुए लोगों के संबंध में परिजन ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। मंडोर के जमनावाला बेरा निवासी घेवरराम पुत्र चुन्नीलाल गहलोत ने पुलिस को बताया कि उसका नाबालिग पुत्र 11 जुलाई को मंडोर क्षेत्र से लापता हो गया। उसको शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके पुत्र को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया।
दूसरी ओर ओसिया थाने में दी रिपोर्ट में भीकमकोर निवासी रामपाल पुत्र रामकिशन विश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लीला 10 जुलाई की रात्रि में बिता बताये घर से कही चली गई।
करंट से मौत
मतोड़ा के नौसर निवासी चम्पाराम पुत्र सूरजाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मोतीराम 20 जून की सुबह ट्यूबवैल को स्टार्ट करते वक्त आए करंट से झुलस गया था, जिसको उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।