Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jodhpur Crime news
Home Headlines जोधपुर क्राइम : श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

जोधपुर क्राइम : श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

0
जोधपुर क्राइम : श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

Jodhpur Crime news

जोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक टैक्सटाईल फैक्ट्री में एक श्रमिक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

मृतक के परिजन को सूचित किया गया है। इनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले है, मगर किसी जानवर के काटे जाने के आलामात पुलिस को नजर आए है, यह निशान किसी हथियार के भी हो सकते हैं।

बाड़मेर जिले के बायतु तहसील निवासी 45 वर्षीय गौरखाराम जाट बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित धनलक्ष्मी फैक्ट्री में काम करता था। आज दोपहर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश पड़ी है और मामला हत्या का हो सकता है।

सूचना मिलने पर बासनी थानाधिकारी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और मौका कार्यवाही शुरु की। फैक्ट्री मालिक व पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया। पुलिस ने शव को बरामद कर एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

शव पर हालांकि जाहिरा कोई चोट के निशान नहीं मिले है, मगर बताया गया कि किसी जानवर के काटे जाने की भी आशंका है। फिलहाल मामला संदिग्ध लगने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजन को सूचित किया गया है।

चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन घरों में लगाई सेंध

जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने आधा दर्जन घरों में सेंध लगाई लेकिन गनीमत रही कि चोरों को हाथ कुछ कीमती सामान नहीं लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भावी क्षेत्र के मालकोसनी मार्ग स्थित पूर्व वार्ड पंच कानाराम सारण के घर में चोर घुसे, जहां कमरे में पड़े संदूक को खोल उसमें रखे कपड़े बिखेर दिए। फिर छत से होकर पास ही अर्जुनराम सारण के घर में भी घुसे लेकिन वहां बच्चे के चिल्लाने पर भाग गए।

इसके बाद चोर ओमाराम जाट के घर में घुसे, जहां मकान मालिक का पुत्र टीवी देख रहा था जिससे उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। एक ही रात आधे दर्जन घरों में चोरी की नीयत से घुसने तथा घरों के सामान बिखरने से ग्रामीणों में रोष है।

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। ग्रामीणें ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

चेक देकर 23 लाख रुपए हड़पे

जोधपुर जिले के फलोदी पुलिस थाने में इस्तगासे के जरिए व्यापारिक लेन-देन में उधार लिए 23 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी द्वारा चेक बैंक ले जाने के बाद पता चला कि खाते में राशि ही नहीं है।

पुलिस ने बताया कि फलोदी निवासी राधाकिशन सोनी पुत्र हनुमानाराम ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दी है कि फलोदी निवासी प्रवीण वैद पुत्र बाबूलाल वैद व उसके बीच जान पहचान थी।

प्रवीण वैद ने उससे अपनी व्यापारिक आवश्कता का हवाला देकर दो किस्तों में कुल 23 लाख रुपए उधार लिए थे जिसकी जमानत के तौर पर उसे हस्तारक्षरयुक्त 23 लाख रुपए का चेक दिया था और आवश्यकता होने पर बैंक से भुगतान होने का आश्वासन दिया।

उसने जब बैंक में चेक लगाया तो खाते में राशि उपलब्ध ही नहीं थी। इस पर चेक अनादरित हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले में एसआई दीपसिंह जांच अधिकारी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

जोधपुर जिले के बिलाड़ा क्षेत्र के चांदेरा गांव में बीती रात्रि को बाईक पर जा रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर उछाल दिया। घायल को परिजन एमडीएम अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चांदेरा गांव के विष्णु की ढाणी निवासी जैनाराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई कल रात को बाईक पर जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मारकर उछाल दिया। गंभीर रूप से घायल जैनाराम विश्नोई को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाद पोस्टमार्टम कार्रवाही शव परिजनों को सौंपा।