Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आरसीएल-2 का खिताब जोधपुर जोधाना रॉयल्स के नाम – Sabguru News
Home Sports Cricket आरसीएल-2 का खिताब जोधपुर जोधाना रॉयल्स के नाम

आरसीएल-2 का खिताब जोधपुर जोधाना रॉयल्स के नाम

0
आरसीएल-2 का खिताब जोधपुर जोधाना रॉयल्स के नाम
Jodhpur Jodhana Royals wins RCL-2 championship
Jodhpur Jodhana Royals wins RCL-2 championship
Jodhpur Jodhana Royals wins RCL-2 championship

कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ का गुरुवार को क्रिकेट बॉलीवुड एवं किक्रेट के सितारों के बीच समापन हुआ। मैच के प्रति दिवानगी मैच शुरू होने से पहले ही देखी जा रही थी।

हजारों की संचया में दर्शक मैच को देखने पहुंचे और सैकड़ौं लोगों ने स्टेडियम के बाहर से मैच का लुफ्त उठाया। सहरिया कलाकारों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।

मैच मे जोधपुर जोधाना रॉयल्स ने उदयपुर मेवाड रॉयल्स को 06 विकेट से हराया। मैच के पूर्व उदयपुर मेवाड रॉयल्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उदयपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

उदयपुर की ओर से ताहिर खान ने 02 छक्के व 03 चौकों की मदद से 44 गेंदो पर 58 रन के अलावा शैलेन्द्र दत्ता 28,मोहम्मद शफी 22 रनों का योगदान दिया।

जोधपुर की ओर से मधुर खत्री और सुनील शैरोन ने क्रमशः 2-2 विकेट चटकाए व अजहर व फरमान को 01-01 विकेट मिला।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर की टीम ने 04 गेंद शेष रहते हुए ही विजयी लक्ष्य अर्जित कर लिया।

उसके प्रारंभिक बल्लेबाज आफताबुद्दीन (49) और फरमान अहमद (35) ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 08 ओवर में टीम का स्कोर 77 रन पहुंचाया।

आरसीएल चेयरमैन अमीन पठान के साथ अभिनेता सोहेल खान,किकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन, मुनाफ पटेल, परवेज माहरूफ डॉली बिन्द्रा, जोजो, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रस्टी थैरोन व चार्ल्स कोवेन्ट्री ने मैन ऑफ द मैच व खिलाडियों को पुरस्कृत दिया।