Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
gymnastic : jodhpur, nagaur and jaipur grab team championship
Home Rajasthan Ajmer जिम्नास्टिक प्रतियोगिताः जोधपुर, नागौर व जयपुर के नाम टीम चैम्पियनशिप

जिम्नास्टिक प्रतियोगिताः जोधपुर, नागौर व जयपुर के नाम टीम चैम्पियनशिप

0
जिम्नास्टिक प्रतियोगिताः जोधपुर, नागौर व जयपुर के नाम टीम चैम्पियनशिप
state level gymnastic compitition in sirohi
state level gymnastic compitition in sirohi
state level gymnastic compitition in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। वराडा गांव में 61 वी राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक 17 व 19 र्वाछात्र/छात्रा प्रतियोगिता के चैंथे दिन टीमों के परिणाम आने लगे हैं। जोधपुर व नागौर ने टीम और व्यक्तिगत चेम्पियनशिप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

खेल में 17 वर्ष छात्र वर्ग मे जोधपुर प्रथम, अलवर द्वितीय व नागोर तृतीय, 17वर्ष छात्रा वर्ग में नागौर प्रथम, अजमेर द्वितीय व अलवर तृतीय रहे। 19वर्ष छात्र वर्ग में जयपुरप्रथम, अजमेर द्वितीय एवं भिलवाडा तृतीय स्थान पर रहे वही 19 वर्षछात्रा वर्ग में नागौर प्रथम, अजमेर द्वितीय एवं जयपुर तृतीय रहे।
व्यक्तिगत आॅलराउण्डर का खिताब भी जिले के बेस्ट आॅलराउण्डर का खिताब भी अपने नाम रखा। 17वर्ष छात्रा वर्ग में व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा मे पूजा चैधरी नागौर प्रथम, आयुषी तापडिया जोधपुर द्वितीय एवं सोनीया लटीयाल नागौर तृतीय स्थान पर रही। वहीं 17 वर्षछात्र वर्ग में उगम सिंह जोधपुर, प्रथम नमन अग्रवाल अलवर द्वितीय एवं अंकुर जोधपुर तृतीय स्थान पर रहे। 19वर्ष छात्रा वर्ग में सीमा चैधरी नागौर, प्रथम साक्षी परिहार जोधपुर द्वितीय एवं पुष्पा नागौर तृतीय रही स्थान पर रहें।
बीकानेर निदेशालय द्वारा नियुक्त प्रतियोगिता संयोजक डाॅ रमेष इन्दोलिया के निर्दशन मे खिताबी मुकाबले मे ंटीम इवेण्ट खिर्लािडयों ने अपने जिले की चैम्पियनषीप पर अपनी पकड बनाई। प्रतियोगिता के संयुक्त संचालन सचिव व प्रधानाचार्य भंवरलाल पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता देखने के लिए सवेरे से ही ग्रामीणों को जमावडा लगने लगा। प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधिकारी गणपतलाल मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह चैहान व उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा विनोद राठौड, जिला शारिरीक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चैहान, निदेशालय पर्यवेक्षक सुरेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य वेलागंरी ने प्रतियोगिता का अवलोकन कर खिलाडियों एवं निर्णायक मंडल से परिचय प्राप्त किया।
-भामाशाहों ने किये उपकरण भेट
प्रतियोगिता मे बुधवार उद्घाटन समारोह के पश्चात से ही राजस्थान के विभिन्न जिलो से आये 416 छात्र छात्रा खिलाडियों मे जोश देखा गया। सिरोही जिले के वराडा गांव के भामाशाह जैन संघ वराडा ने उपकरणों के लिए एक लाख दस हजार रुपये विद्यालय को भेट किये। वहीं गांव के पुनमाराम सुथार ने भी खेल के उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने पर चालीस हजार रुपये के उपकरण भेंट किये।