Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पंद्रह थानाधिकारी इधर-उधर - Sabguru News
Home India City News जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पंद्रह थानाधिकारी इधर-उधर

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पंद्रह थानाधिकारी इधर-उधर

0
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पंद्रह थानाधिकारी इधर-उधर
jodhpur police commissionerate transfers 15 police station incharge
jodhpur police commissionerate transfers 15 police station incharge
jodhpur police commissionerate transfers 15 police station incharge

जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में भारी फेरबदल किया गया है। कमिश्नरेट के पच्चीस पुलिस थानों में से पंद्रह थानाधिकारियों को बदल दिया गया है।

बताया गया है कि यह फेरबदल लम्बे अरसे से लम्बित चल रहा था लेकिन गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के कारण इसे रोक कर रखा गया था। गणतंत्र दिवस शांतिपूर्वक निकल जाने पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ ने तबादला सूची जारी कर दी।

आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक राजूराम का उदयमंदिर से पुलिस लाइन, मदन बेनीवाल का पुलिस लाइन से उदयमंदिर, आनंदसिंह का शास्त्रीनगर से कुड़ी भगतासनी, मनीष देव का पुलिस लाइन से प्रतापनगर, शंकरलाल का डांगियावास से यातायात, रामसिंह का पुलिस लाइन से डांगियावास, चन्द्रप्रकाश पारीक का चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से पुलिस लाइन, जब्बरसिंह का मंडोर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, रघुवीरसिंह का पुलिस लाइन से मंडोर स्थानांतरण किया गया है।

इसी तरह भंवरसिंह का पुलिस लाइन से मथानिया, सुरेश चौधरी पुलिस लाइन से यातायात, निरंजन प्रतापसिंह का पुलिस लाइन से झंवर, महिपाल पाठक का महिला थाना, पश्चिम से प्रभारी अपराध शाखा, पश्चिम, जोगेन्द्रसिंह पुलिस लाइन से प्रभारी अपराध शाखा पूर्व, शेषकरण शास्त्री नगर से प्रभारी मानव तस्करी यूनिट, पूर्व व भूपेन्द्रसिंह का पुलिस लाइन से सरदारपुरा थानाधिकारी के पद पर तबादला किया गया है।

इसके अलावा उपनिरीक्षक अमित सियाग का प्रतापनगर से शास्त्री नगर, लेखराज का नागौरी गेट से लूणी व प्रदीप डागा का मथानिया से करवड़ थानाधिकारी के पद पर तबादला किया गया है।

साथ ही उपनिरीक्षक कमलदान का मंडोर से बनाड़, गंगासिंह का करवड़ से मंडोर, सोमकरण का झंवर से प्रतापनगर व गौतम डोटासरा का पुलिस लाइन से प्रतापनगर पुलिस थाने में तबादला किया गया है।