जोधपुर। विधि विश्चविद्यालयों के यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट 2015 में जोधपुर के विद्यार्थियों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है।
मंगलवार देर रात को जारी परिणाम के अनुसार जोधपुर की रातानाड़ा निवासी नेहा लोढ़ा ने क्लैट में ऑल इंडिया लेवल पर 9वी रैंक और महिला वर्ग में ऑल इंडिया लेवल पर पहला स्थान प्राप्त किया है। नेहा की राजस्थान में भी फर्स्ट रैंक है। नेहा ने 128.5 अंक हासिल कर यह सफलता प्राप्त की।
नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा व बहन को दिया। नेहा के पिता पेशे से फाइनेंशियल एडवाइजर है तथा मां गृहिणी है। नेहा ने दूसरी बार में यह सफलता हासिल की।
नेहा ने कहा कि क्रैक क्लैट ट्यूटोरियल के निदेशक राजेन्द्र खदान का अच्छा मार्गदर्शन मिला साथ ही नियमित अध्ययन के कारण वह सफल हुई। नेहा बेंगलूरू के लॉ संस्थान एनएलएसआईयू में एडमिशन लेना चाहती है।
मालूम हो कि क्लैट 21015 का आयोजन इस बार लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने 10 मई को किया था। स्नातक की 2204 सीटों और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम 514 सीटों में प्रवेश के लिए देशभर से करीब 45000 से ज्यादा अभ्यर्थयों ने परीक्षा दी थी।