Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
jogging will be more benefically in winters
Home Health Beauty And Health Tips सर्दियों में जाॅगिंग रहती है खास लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

सर्दियों में जाॅगिंग रहती है खास लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

0
सर्दियों में जाॅगिंग रहती है खास लेकिन रखें इन बातों का ध्यान
jogging will be more benefically in winters
jogging will be more benefically in winters
jogging will be more benefically in winters

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है जाॅगिंग करना लेकिन सर्दियों में बिना किसी तैयारी के दौड़ना बीमारियों को दावत देना है। इसलिए जरूरी है आप खास ख्याल रखें।

1. सर्दियों के मौसम में कोहरा इतना अधिक होता है कि आगे देखना मुश्किल होता है। ऐसे में फ्लोरेसेंट टीशर्ट या जैकेट पहन कर ही दौड़ें करें. इसके अलावा हैडलैंप सिर पर पहनकर दौड़े इससे आपको कोहरे में साफ दिखेगा।

2. गर्मी के मौसम में दौड़ते वक्त तो आप पानी पीते हैं, लेकिन ठंड के मौसम में प्यास नहीं लगती तो पानी भी नहीं पीते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा करने से आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है और बीमार पड़ सकते हैं।

3. जॉगिंग पर जाने पहले चेहरे पर अच्छा लोशन और होठों पर लिप बाम लगाना न भूलें क्योंकि ठंडी हवा से ये बहुत जल्दी सूखते हैं।

4. सर्दियों में दौड़ते वक्त आप कई लेयर में कपड़े पहने. इससे आसानी से ऊपरी जैकेट को उतार सकते हैं। अपने कानों को ढककर रखें, टोपी पहनकर बाहर जॉगिंग करें।