मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम एक प्रोड्यूसर के तौर पर मराठी फिल्म उद्योग में कदम रखने को तैयार हैं। इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी।
‘ढिशुम’ के अभिनेता ने स्वप्ना वाघमारे जोशी को इस फिल्म का निर्देशक बनाया है। उन्होंने इससे पहले ‘फगली’ का निर्देशन किया था।
जॉन ने कहा कि मैं अपनी पहली फिल्म स्वप्ना के साथ बना रहा हूं। उम्मीद है कि मार्च से हम काम शुरू कर देंगे। यह बहुत अदभूत कहानी है। मैं उनके साथ काम करके खुद को भाग्यशाली समझ रहा हूं। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।
जॉन ने कहा कि मराठी फिल्म उद्योग बहुत गुणवत्तापूर्ण है। हिन्दी फिल्म उद्योग को उससे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मराठी सिनेमा इस समय बेहतरीन सिनेमा है। मुझे लगता है कि अभी वह इस बिन्दु पर नहीं पहुंचा है, जहां से भ्रष्टचार की शुरूआत होती है।
हमें संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। हालांकि सभी प्रकार के उद्योगों में ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि हिन्दी फिल्मों को मराठी फिल्म उद्योग से सीखना चाहिए। मलयालम फिल्म से भी सीखना चाहिए, क्योंकि मराठी फिल्मों की विषय वस्तु मुंबई फिल्म उद्योग से बहुत बेहतर है। हमें हिन्दी सिनेमा में भी इस प्रकार की प्रतिभा लाने की जरूरत है।
वह यहां मराठी फिल्म ‘फगली’ के ट्रेलर जारी होने के मौके पर बोल रहे थे। इस फिल्म में स्वप्निल जोशी और सुबोध भावे ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। फिल्म दिसंबर में रिलीज होना प्रस्तावित है।