Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बार्सीलोना से जुड़ना सपने के सच होने जैसा : सैमुएल उमटिटि – Sabguru News
Home Sports Football बार्सीलोना से जुड़ना सपने के सच होने जैसा : सैमुएल उमटिटि

बार्सीलोना से जुड़ना सपने के सच होने जैसा : सैमुएल उमटिटि

0
बार्सीलोना से जुड़ना सपने के सच होने जैसा : सैमुएल उमटिटि
joining Barcelona a dream : Samuel Umtiti
joining Barcelona a dream : Samuel Umtiti
joining Barcelona a dream : Samuel Umtiti

बार्सिलोना। फ्रांस के सेन्टर डिफेंडर सैमुएल उमटिटि ने स्पेनिश क्लब बार्सीलोना से जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस क्लब में आना सपने के सच होने जैसा है। उमटिटि ने कहा कि वह इस क्लब का वर्षो से अनुसरण कर रहे थे और यहां आना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि वह स्पेनिश क्लब के खेलने की शैली और जीतने की प्रबल इच्छा से काफी प्रभावित हैं और इसलिए यहां आना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह जिस जगह पर खेलते हैं उसके लिए उन्हें थियागो सिल्वा (पीएसजी), सार्गियो रामोस (रियल मेड्रिड) और जेरार्ड पीके (बार्सिलोना) से प्रेरणा मिली है।

बार्सिलोना से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर और विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर काफी खुश हूं। वह ओलम्पिके लियोननेस से 2.76 करोड़ के करार के तहत बार्सिलोना में आए हैं।