सबगुरु न्यूज-सिरोही। कृष्णगंज में शनिवार शाम को एक पुराने मामले की जांच के लिए कृष्णगंज पहुंचे चिकित्सा विभाग के जोइंट डायरेक्टर डॉ संजीव जैन को ग्रामीणों का इस बात को विरोध झेलना पडा कि वह रात को क्यों आए और जांच से पहले उन्हें सूचना क्यों नहीं दी। बाद में मामला शांत हुआ तो डॉ जैन जांच करके जयपुर के लिए रवाना हो गए।
मामले की शुरूआत जनवरी, 2016 को होती है। चिकित्सा विभाग को यह शिकायत मिली थी कि सीएचसी कृष्णगंज के कार्मिक मेडीकल स्टोर्स पर प्रेक्टिस करते हैं। इसकी जांच के लिए 17 जनवरी के आसपास जॉइंट डायरेक्टर डॉ संजीव जैन ने कृष्णगंज के मेडीकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण किया। इसके बाद फरवरी में कृष्णगंज सीएचसी में तैनात मेल नर्स राजेन्द्र मीणा का एपीओ आदेश निकाल दिया गया।
ग्रामीणों को दावा है कि निरीक्षण के दौरान के बाद जिस मेल नर्स को एपीओ किया गया, वह निरीक्षण के दौरान वहां पर मिला ही नहीं था। इसी मामले की जांच के लिए शनिवार को डॉ संजीव जैन फिर कृष्णगंज पहुंचे। वहां पर एक एएनएम तथा मेडीकल स्टोर से संबंधित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने डॉ जैन से उनके भी बयान इस प्रकरण में लेने के लिए कहा। मीणा को एपीओ करने को लेकर वहां हंगामा भी हुआ।
ग्रामीणों ने मीणा की सेवा पर संतुष्टि जताते हुए, उनके भी बयान दर्ज करने का अनुरोध किया। सीएचसी पर तैनात डॉ जेपी शर्मा ने बताया कि इस पर जॉइंट डायरेक्टर ने सरपंच को बोलकर ग्रामसभा के माध्यम से इस प्रकरण में बयान दर्ज करने की बात भी ग्रामीणों के सामने रखी। सरपंच की गैरमौजूदगी की बात कहने पर डॉ जैन ने ग्रामीणों से लिखित में हस्ताक्षरयुक्त पत्र लेकर यहां से रवानगी ली।
–रात को आने के लिए कर रहे थे विवाद
मौके पर पहुंचे अनादरा थानाधिकारी ने सबगुरु न्यूज को बताया कि जांच को लेकर जॉइंट डायरेक्टर डॉ संजीव जैन कृष्णगंज पहुंचे थे। ग्रामीणों का यह कहना था कि देर शाम को जांच क्यों कर रहे हैं और जांच करने से पहले उन्हें बताया क्यों नहीं। थानाधिकारी ने बताया कि जांच पर आने से पहले डॉ जैन ने सीएमएचओ को बताया था कि किस दिन आ रहे हैं। इसी के आधार पर संबंधित पक्ष को पूछताछ के लिए बुलवाया गया था।
ग्रामीणों को कहना था कि विभागीय जांच के लिए उन्हें भी बुलाना और बताना चाहिए। थानाधिकारी ने बताया कि बाद में डॉ जैन ने ग्रामीणों की बात भी सुनी, जिसमें ग्रामीणों ने मीणा के एपीओ का विरोध भी जताया। बाद में जांच पूरी करके वह लौट गए।