Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
व्हाट्सएप्प जोक्स – Sabguru News
Home Humor व्हाट्सएप्प जोक्स

व्हाट्सएप्प जोक्स

0
व्हाट्सएप्प जोक्स
Wife to keep her husband married
jokes
jokes

पत्नी ने पति से पूछा
.
पत्नी : अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं…??
.
.
पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
.
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
.
.
भाई का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है

——

नई ट्रेन चलाओ तो उसकी कुर्सी फाड़ देंगे,
डस्टबिन रखो तो उसे उखाड़ देंगे,
शीशा लगा दो तो उसे तोड़ देंगे,
टोटी अच्छी लग गई तो नोचकर घर ले जाएंगे,
टॉयलेट का लोटा भी साथ ले जाएंगे,
‘फिर पूछेंगे’,,,,,,
अच्छे दिन कब आएंगे
———–

आजकल के बच्चे क्या समझेंगे

हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,

कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे!!