Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्या पढ़ाऊँ बच्चो आज – Sabguru News
Home Humor क्या पढ़ाऊँ बच्चो आज

क्या पढ़ाऊँ बच्चो आज

0
क्या पढ़ाऊँ बच्चो आज
Wife to keep her husband married
jokes in hindi
jokes in hindi

शादी के लिए किसी को lakdi चाहिए क्या ?
.
.
.
.
.
.
.
. . .
.
.
.
.
. .. . .
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
?
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. . .
… .
.
.
जंगल जा के पेड़ से तोड़ लो ! पहले सही पढों फिर
नीचे आओ !!

मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ​​​​​​​
———-

टीचर: आज क्या पढ़ाऊँ????

बच्चा:सर, आज मेरा निकाह पढ़ा दीजिये रोल नम्बर 7 वाली के साथ।
————

एक लड़के ने फेसबुक पे स्टेटस डाला…
‘शुक्र करो, की मेरी कोई मुमताज नही..
वरना,
हर गली मे एक-एक ताजमहल होता..।’

उसपे उसकी पडोसन ने कमेन्ट किया

पहले घर में लेट्रिन तो बनवा ले
पूरा घर सुबह सुबह लोटा लेकर खेत में जाता है
ताजमहल बनायेगा भिखारी.’
———

मास्टर जी- दूध को दही में बदलने वाले जिवाणु का नाम बताओ ?

हरयाणवी छात्र- आपका प्रश्न ही गलत है हमारे यहाँ दूध को दही में बदलने वाले को जिवाणु नही जामण कहते हैं|
———–

जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे “क्या खोया और क्या पाया “है???…
तो पुरे विश्वास के साथ कहना कि
जो गाजर के हलुवे में डालते है वो खोया है
और
जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है

हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं
————

प्रोफेसर : “अगर तुम्हें किसी को संतरा देना हो, तो क्या बोलोगे…?

छात्र : “ये संतरा लो…।

प्रोफेसर : नहीं…

एक वकील की तरह बोलो…।

छात्र : मैं हेतराम पुत्र चेतराम निवासी गाँव शिकारपुर, यू०पी० एतद् द्वारा,

अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास में और बिना किसी के डर एवं दबाव में
आए

इस फल, जो कि संतरा कहलाता है,

और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक़ रखता हूँ,

को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित आपको देता हूँ

और इसके साथ ही आपको इस बात सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि

आप इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं…।

आप यह अधिकार भी रखेंगे कि

आप किसी भी अन्य व्यक्ति को यह फल

इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते
हैं..।

मैं घोषणा करता हूं कि

आज से पहले इस संतरे से संबंधित किसी भी प्रकार के वाद विवाद, झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है

और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा…।

प्रोफेसर : बेहोश……?

मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ​​​​​​​