मास्टर जी:
मुहावरे का अर्थ बताओ
“सांप की दुम पर पैर रखना”
स्टूडेंट: पत्नी को मायके जाने से रोकना!
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इन्हें कैसे हुई!!
पति : पानी पिलाओ
पत्नी पानी लेने गयी, तब तक पति सो गया ,
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही ,
सुबह जब पति की आँख खुली तो देख के बहुत खुश हुआ
और बोला मांगो क्या मांगती हो ?
पत्नी : तलाक दे दे कमीने!!
गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर ..
एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?
मम्मी के पास की पापा के पास ???
बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊँगा
पिंड दी सरदारनी अपने सरदार नू :
सरदार जी आज मकडोनाल्ड चलिए.?
सरदार –
स्पेलिंग दस दे.. फेर चलेंगे..
सरदारनी: फेर KFC चलदे हाँ…
सरदार- KFC दी फुल फॉर्म बोल फेर चलदे हां.
सरदारनी – रहन दे कुत्तेया
कुलचे छोले ही खवा दे.. !
कल रात एक शादी में गया ।
वहां, जैसे ही डीजे ने यह गाना बजाया…
‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’
ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!
हमको तीन तलाक़ वाली फ़ेसिलिटी नहीं चाहिए ..
बस इतना करवा दो की
तीन बार “मायके जा…… मायके जा …… मायके जा ……”
बोलने पर बीबी को 10 दिन के लिए मायके जाना compulsory हो जाये।
पति : मुन्ना कब से रो रहा है।
इसे लोरी सुनाकर सुला क्यों नहीं देती?
पत्नी :
लोरी सुनाती हूं तो पड़ोसी कहते हैं कि
भाभी जी इससे अच्छा तो मुन्ने को ही रोने दो
यू ना किसी के दिल से खेलो…
जब ?
ग्रुप में मेसेजेस ही नही करना है, तो
स्मार्ट फ़ोन बेच कर रेडियो ले लो… !!