मुंबई। इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ को लेकर इनामुल हक बहुत रोमांचित हैं।
अक्षय की फिल्म एयरलिफ्ट में ईरानी फौजी अधिकारी के रोल में तारीफ बटोरने वाले इनामुल हक ने एक मुलाकात में कहा कि जॉली एलएलबी 2 में उनके रोल को देखकर लोग चौंक जाएंगे। वे अपने रोल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते, लेकिन संकेत देते हैं कि कोर्ट में जॉली के एक अहम केस में वे बाजी पलटने का काम करते हैं।
वे कहते हैं कि इस रोल को लोग जरूर नोटिस करेंगे। अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उनका कहना है कि अक्षय बहुत प्रोफेशनल हैं और साथी कलाकारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले इनामुल हक का फिल्मी सफर फिल्म फिराक से शुरु हुआ। करण जौहर की अग्निपथ के बाद उनको पहली बड़ी पहचान 2014 में आई फिल्मिस्तान से मिली, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाले एक युवक की भूमिका निभाई थी।
ये फिल्म हिन्दी फिल्मों के दीवाने एक भारतीय युवक (शारिब) की थी, जो गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है। वहां जिस घर में उसे पनाह मिलती है, उस घर का युवक हिन्दी फिल्मों की पाइरेटेड सीडी का कारोबार करके पेट पालता है और दोनोंं की दोस्ती हो जाती है।
इस छोटे बजट की फिल्म को मिली कामयाबी ने इनामुल हक को वो पहचान दे दी, जिसके लिए वे संघर्ष कर रहे थे। इसके बाद एयरलिफ्ट में इराकी सेना के अधिकारी के रोल में उन्होंने दर्शकों को चौंकाया।
इस फिल्म ने उनके लिए कामयाबी का नया रास्ता खोला और अब जाली एलएलबी 2 को लेकर वे एक बार फिर उम्मीद कर रहे हैं कि इस फिल्म से उनका सफर तेजी से आगे बढ़ेगा। जॉली एलएलबी 2 के बाद इनामुल हक को निखिल आडवाणी की फिल्म लखनऊ सेंट्रल में देखा जाएगा, जिसकी शूटिंग जारी है।
यह भी पढ़े:
=> जल्दी फिर से शुरू होगी पद्मावती की शूटिंग : शाहिद कपूर
=> बांग्ला एक्ट्रेस बितास्ता साहा ने फंदा लगाकर की सुसाइड
=> संजय दत्त की बायोपिक में नरगिस बनेंगी मनीषा कोईराला
=> अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे आर माधवन फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में