लंदन। वयोवृद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच का कहना है कि पशुओं के साथ रहना व्यक्ति के लिए अच्छा होता है। डेंच के घर में चार बिल्ली, दो सुअर, पानी में रहने वाले 12 चूहे, दो मछलियां व चूहे जैसा एक जानवर और एक चूहिया भी है।
डेंच ने “स्टाइलिस्ट” पत्रिका को बताया कि उन्होंने अपनी सुनहरी रंग की मछली लैजारस को जरूरत पड़ने पर दो बार मुंह से कृत्रिम सांस दी है। उसने उन्हें हमेशा ही चौंकाया है।
डेंच ने कहा कि मेरा मानना है कि पशु-पक्षी इंसानों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। मेरा एक बिल्ला क्रिसमस से पहले मर गया। वह बहुत बूढ़ा था। लेकिन मेरे पास अभी मेरी बेटी फिंटी का कुत्ता और मेरी प्यारी सुनहरी मछली लैजारस है, जो मेरे साथ रहते हैं।
डेंच (80) ने कहा कि मुझे उसकी (लैजारस) जान बचाने के लिए उसे दो बार मुंह से कृत्रिम सांस देनी पड़ी। वह अब भी हमारे साथ है। वह जब हमें मिली तो उसकी ल ंबाई एक उंगली जितनी थी। अब वह ब्रेड स्टिक (खाद्य पदार्थ) से ज्यादा बड़ी हो गई है। डेंच को अपने पालतू पशुओं के साथ समय बिताने के अलावा अपनी बेटी के साथ विंडो शॉपिंग के लिए भी जाना अच्छा लगता है।