Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से घटी थोक महंगाई दर - Sabguru News
Home Breaking खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से घटी थोक महंगाई दर

खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से घटी थोक महंगाई दर

0
खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से घटी थोक महंगाई दर
June WPI inflation falls to 0.90%, lowest since June 2016
June WPI inflation falls to 0.90%, lowest since June 2016
June WPI inflation falls to 0.90%, lowest since June 2016

नई दिल्ली। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेज कटौती से देश की थोक मुद्रास्फीति पर आधारित महंगाई दर में जून में रिकार्ड गिरावट देखी गई और यह 0.90 फीसदी दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) नए संशोधित आधार वर्ष 2011-12 जून में 0.90 फीसदी रही, जबकि मई में यह 2.17 फीसदी थी।

मंत्रालय ने कहा कि मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर जून में 0.90 फीसदी (अनंतिम) रही (साल 2016 के जून की तुलना में), जबकि पिछले महीने यह 2.17 फीसदी (अनंतिम) थी और यह पिछले साल के समान महीने में (-)0.09 फीसदी थी।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक मुद्रास्फीति की दर (-)0.44 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 3.71 फीसदी थी।

वर्तमान डब्ल्यूपीआई का आधार साल 2004-05 के जून से संशोधित कर साल 2011-12 कर दिया गया है, जिसमें अप्रत्यक्ष कर शामिल नहीं है, इस प्रकार थोक स्तर पर मुद्रास्फीति में अस्थिरता घट गई है।

सालाना आधार पर प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च का डब्ल्यूपीआई में कुल 22.62 फीसदी भार है। यह जून में (-)3.86 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले समान माहह में यह 5.68 फीसदी के उच्च स्तर पर थी। समीक्षाधीन माह में खाने पीने के चीजों के दाम में (-)3.47 फीसदी कमी आई।

प्याज की थोक महंगाई दर सालाना आधार पर घटकर (-)9.47 फीसदी और आलू की थोक महंगाई दर (-)47.32 फीसदी रही। जून में सब्जियों की थोक महंगाई दर (-)21.16 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले के जून माह में यह 18.62 फीसदी थी।