Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘जंगली’ मेरी सबसे कठिन फिल्मों में एक है : रोहन सिप्पी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘जंगली’ मेरी सबसे कठिन फिल्मों में एक है : रोहन सिप्पी

‘जंगली’ मेरी सबसे कठिन फिल्मों में एक है : रोहन सिप्पी

0
‘जंगली’ मेरी सबसे कठिन फिल्मों में एक है : रोहन सिप्पी
junglee one of my most hardest films : Rohan Sippy
junglee one of my most hardest films : Rohan Sippy
junglee one of my most hardest films : Rohan Sippy

पणजी। फिल्म निर्देशक रोहन सिप्पी ‘जंगली’ के निर्देशन के साथ एक्शन प्रधान फिल्मों में कदम रख रहे है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के लिए काम करना कठिन होने जा रहा है।

सिप्पी ने इससे करीब तीन साल पहले ‘नौटंकी साला’ का निर्देशन किया था। उन्हें लगता है कि लोग अभी भी बड़े पर्दे पर विशेष किस्म की एक्शन फिल्में पसंद करते हैं, जिसके कारण उन्होंने इस प्रकार की फिल्म बनाने का निर्णय किया।

सिप्पी ने एनएफडीसी फिल्म बाजार के 10वें कार्यक्रम से इतर प्रेट्र से कहा कि यह मेरी अभी तक की सबसे कठिन फिल्म होने वाली है।