Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सनम रे का सीक्वल नहीं है जुनूनियत: यामी गौतम – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सनम रे का सीक्वल नहीं है जुनूनियत: यामी गौतम

सनम रे का सीक्वल नहीं है जुनूनियत: यामी गौतम

0
सनम रे का सीक्वल नहीं है जुनूनियत: यामी गौतम
Junooniyat not sanam Re 2, entirely different : Yami Gautam
Junooniyat not sanam Re 2, entirely different : Yami Gautam
Junooniyat not sanam Re 2, entirely different : Yami Gautam

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि आने वाली फिल्म जुनूनियत उनकी फिल्म सनम रे का सीक्वल नहीं है। यामी गौतम ने कहा कि फिल्म जुनूनियत पूरी तरह अलग और दूसरी प्रेम कहानी है।

यामी गौतम ने कहा, प्रत्येक कलाकार एक प्रेम कहानी करना चाहता है और टी-सीरीज की दुआ से मुझे लगातार दो प्रेम कहानी करने को मिली है। ‘सनम रे’ के बाद अब ‘जुनूनियत’ आने पर सोच रहे होंगे कि यह ‘सनम रे 2’ है, लेकिन ऐसा नहीं है।

यामी गौतम ने कहा, जुनूनियत एक अलग कहानी है। हमारे निर्देशक अलग हैं। इसके किरदार पूरी तरह अलग हैं। सिर्फ मुख्य कलाकार वही हैं, वरना तो यह पूरी तरह से अलग है। गौरतलब है कि जुनूनियत में यामी के साथ पुलकित सम्राट की अहम भूमिका है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘जुनूनियत’ 24 जून को रिलीज होगी।