शिकागो। अमरीका के शिकागो में ओहारे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बस शेल्टर का हिस्सा गिरने के बाद आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हुई टियरर्ने डार्डेन ने कानूनी लड़ाई जीत ली है। शिकागो की कुक काउंटी अदालत ने पीड़िता डार्डेन को 14.8 करोड़ डॉलर की मुआवजा राशि दिए जाने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डार्डेन (24) के साथ दो साल पहले यानी दो अगस्त 2015 को एक हादसा हुआ। तूफान के दौरान हवाईअड्डे पर एक बस शेल्टर का हिस्सा उसके ऊपर गिर गया था, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इस हादसे में डार्डेन का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया।
इस संबंध में डार्डेन ने शिकागो अदालत का दरवाजा खटखटाया और सात दिन तक चली सुनवाई के बाद अदालत की खंडपीठ ने उन्हें यह मुआवजा राशि दिए जाने का ऐलान किया। इस फैसले के बाद डार्डेन ने कहा कि मुझे आखिरकार उम्मीद मिल गई है। यह फैसला निजी दुर्घटना के किसी मामले में दिया गया अब तक का सबसे बड़ा फैसला है।