नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने बुधवार को देश के 44वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वह पहले सिख मुख्य न्यायाधीश भी हैं।
न्यायाधीश खेहर निवर्तमान मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए मुख्य न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर का स्थान लेंगे। 19 दिसंबर 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक अध्यादेश के जरिए खेहर के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की घोषणा की थी।
बतादें कि जे.एस. खेहर 4 जनवरी 2017 से 4 अगस्त 2017 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय उनकी नियुक्ति किए जाने की तीन याचिकाएं खारिज कर चुका है।
वह 13 सितंबर 2011 को सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किए गए थे। न्यायाधीश खेहर की अध्यक्षता में ही संविधान पीठ ने न्यायिक नियुक्ति कानून को असंवैधानिक करार दिया था।