Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण मेें बीबर के नाम आठ टाइटल – Sabguru News
Home Entertainment गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण मेें बीबर के नाम आठ टाइटल

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण मेें बीबर के नाम आठ टाइटल

0
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण मेें बीबर के नाम आठ टाइटल
justin Bieber scores eight titles in Guinness World Records 2017 edition
justin Bieber
justin Bieber scores eight titles in Guinness World Records 2017 edition

लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण में आठ टाइटल अपने नाम कर इसमें शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

इस साल के वार्षिक संस्करण में कनाडाई 22 वर्षीय गायक-गीतकार के नाम, ‘स्पॉटीफाई’ पर एक सप्ताह में सबसे अधिक बजाए गए गीत वॉट डू यू मीन, अमेरिक

ी एकल गीत सूची मेें लगातार शूूमार होने वाले गीत, एकल गायक की 100 मशहूर गायकों की सूची में लगातार अपनी जगह बनाने जैसे तमाम टाइटल हैं।

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की वेबसाइट ने हाल ही में ‘सॉरी’ के गायक को प्रमाणपत्र देने से पहले यह घोषणा की। यह प्रमाणपत्र उन्हें न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर

गार्डन में उनके ‘पर्पस वल्र्ड टूर’ की एक प्रस्तुति से पहले दिया गया। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड 2017 का संस्करण आठ सितंबर को जारी होगा।