नई दिल्ली। कबड्डी विश्व कप-2016 के लोगो और कार्यक्रम की घोषणा बुधवार को की गई। भारत की मेजबानी में इस बार कबड्डी विश्व कप गुजरात के अहमदाबाद में सात से 22 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। कबड्डी विश्व कप में भारत सहित 12 देश हिस्सा ले रहे हैं। जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।
ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अर्जेंटीना है। वहीं, ग्रुप बी में ईरान, थाईलैंड, जापान, अमरीका, केन्या और पौलैंड हैं। भारत का पहला मैच सात अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के साथ है। 21 अक्टूबर को सेमाफाइनल व 22 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।
इस अवसर पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सह संस्थापक और प्रस्तुतकर्ता चारु शर्मा ने कहा कि भारतीय कबड्डी संघ की यही इच्छा है कि जिस प्रकार यूरोप में खेली जाने वाली यूरोपीयन चैम्पियनशिप भारत में लोकप्रिय है उसी प्रकार कबड्डी को भी अन्य देशों में उतनी ही लोकप्रियता हासिल हो और इसी दिशा में स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग अहम भूमिका निभा रहा है।
अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाले कबड्डी विश्व कप में मेजबान भारत सहित कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है।