![सलमान-दीपिका को लेकर फिल्म बनाएंगे कबीर खान सलमान-दीपिका को लेकर फिल्म बनाएंगे कबीर खान](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/deepika.jpg)
![Kabir Khan confirms 3rd movie with salman khan, deepika padukone to play the lead role](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/deepika.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक कबीर खान सलमान खान और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
कबीर खान ने सलमान खान को लेकर एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी कामयाब फिल्में बनाई है। चर्चा है कि सलमान खान ने कबीर खान की एक और फिल्म साइन कर ली है जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण काम करेंगी।
पहली बार सलमान खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। यह फिल्म कोई प्रेम कहानी न होकर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
दीपिका ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन अभी तक उन्हें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है। इसके अलावा सलमान भी दीपिका संग फिल्म करने की मंशा जाहिर कर चुके हैं।
इन दिनों सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ में व्यस्त हैं और दीपिका अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘एक्स एक्स एक्स: द जेंडर ऑफ केज’ की शूटिंग कर रही हैं।