Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Kabul blast near the American University
Home Latest news काबुल: अमेरिकन यूनिवर्सिटी के पास धमाका, 27 की मौत

काबुल: अमेरिकन यूनिवर्सिटी के पास धमाका, 27 की मौत

0
काबुल: अमेरिकन यूनिवर्सिटी के पास धमाका, 27 की मौत
Kabul blast near the American University
Kabul blast near the American University
Kabul blast near the American University

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को दोहरे धमाके में 27 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। धमाका भारत की आर्थिक मदद से बने संसद भवन के पास हुआ। भीड़भाड़ वाले इलाके में दोपहर के समय हुए इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

हमले में जख्मी हुए संसद के भवन के सुरक्षाकर्मी जाबी ने बताया कि एक फिदायीन हमलावर ने परिसर के बाहर खुद को उड़ा पहले धमाके को अंजाम दिया। दूसरा धमाका संसद के सामने सड़क किनारे खड़ी विस्फोटक लदी कार को उड़ाकर किया गया।

तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि धमाका अफगानिस्तान की मुख्य खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय के कर्मचारियों को ले जा रही वाहन वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। इससे पहले मंगलवार की सुबह एक फिदायीन हमलावर ने अशांत दक्षिणी प्रांत हेलमंद की राजधानी लश्करगाह में खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में सात लोग मारे गए।

ये हमले ऐसे वक्त में किए गए हैं जब हिंसा समाप्त करने के लिए अफगान अधिकारी तालिबान के लिए सेफ जोन बनाने पर जोर दे रहे हैं। आतंकी संगठन पर शांति प्रक्रिया में शामिल होने का दबाव बनाने के लिए सरकार मुस्लिम देशों से भी मदद मांग रही है।