जयपुर। दुनियाभर में बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने और उनमें आत्मसुरक्षा का संदेश देने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की ‘भारत यात्रा’ जयपुर पहुंची। इस दौरान जयपुर के वैशाली नगर में नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया।
कैलाश सत्यार्थी के रैली के दौरान लोगों को बाल यौन शोषण और व्यवहार के खिलाफ जागरुक करने के लिए जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया। बच्चों को सुरक्षित रखने वह उनके शोषण को रोकने के लिए उपाय बताएं गए। इसके बाद कैलाश सत्यार्थी की ‘भारत यात्रा’ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो लगभग 11000 छात्र-छात्राओं की वहां मौजूदगी रही।
जानकारी के मुताबिक वहां पर 11 हजार बच्चों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। कार्यक्रम के आयोजकों की तरफ से दावा किया गया कि ये आत्मसुरक्षा की सबसे बड़ी क्लास है। जिसके लिए गिनिज बुक ने इसे अपने रेकॉर्ड में दर्ज किया है।