भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हिस अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस पर अभी कोई फैसला नही किया हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को भोपाल पहुंचे थे और पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। उनके भोपाल पहुंचने के बाद से ही मंत्रिमंडल से इस्तीफे की राजनीतिक हलकों में खबरें चल हिस रही थीं।
इसके बाद देर रात कैलाश विजयवर्गीय ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा। जिसकी सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल से इस्तीफे की पुष्टि की लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी उस पर फैसला होना बाकी है।
इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि विजयवर्गीय की फिलहाल कुछ समय और कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी को बरकरार रखा जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार होने पर ही उनके स्थान को भरा जाएगा।
गौरतलब हैं कि कैलाश विजयवर्गीय को महासचिव बनाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल का प्रभार राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से सौंपा गया हैं। कैलाश विजयवर्गीय पहले ही एक पद पर कार्य करने की मंशा जता चुके थे।
वे राष्ट्रीय नेतृत्व में रहकर काम करना चाहते हैं इसलिए मध्य प्रदेश के मंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया। विजयवर्गीय ने एक व्यक्ति एक पद के तहत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है।