![कल्की कोचलीन के पास वेटिंग के प्रमोशन के लिए समय नहीं कल्की कोचलीन के पास वेटिंग के प्रमोशन के लिए समय नहीं](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/cochali.jpg)
![Kalki Koechlin has been missing from promotion of Waiting](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/cochali.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलीन के साथ फिल्म वेटिंग के प्रमोशन के लिए समय नहीं है।
नसीरुद्दीन शाह और कल्कि की जोड़ी वाली फिल्म वेटिंग 27 मई को प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। नसीर ने फिल्म में फिलोसॉफी के प्रोफेसर का किरदार निभाया है जबकि कल्कि एक एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल बनी हैं।
बॉलीवुड कलाकार आजकल इतने व्यस्त हैं कि उनके पास अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए ही समय नहीं है। प्रमोशन के लिए कुछ दिन ही शेष है, लेकिन कल्कि इसके लिए मौजूद नहीं हैं।
कल्कि पूर्वोत्तर में एक ट्रैवल शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म निर्माता को पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी। वे 23 मई को लौटेंगी। इसके बाद ही वे फिल्म के प्रचार अभियान में हिस्सा ले पाएंगी। वेटिंग के प्रमोशन की जिमेदारी नसीरुद्दीन शाह के कंधों पर आ गई है।