मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कल्कि कोचलीन अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हैं। कल्कि कोचलीन अपनी हर फिल्म में नए अवतार में आती हैं।
उन्होंने कहा हर एक्टर खुद को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश करता है। मैं भी वही करती हूं। हर फिल्म मेरे लिए चुनौती है। मैं किरदारों में प्रयोग करती रहती हूं।
मुझे एक ही तरह का किरदार निभाना अच्छा नहीं लगता है। इस तरह के किरदार एक्टर को बांध कर रखते हैं। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे एक ही किस्म के अवतार में देखें। यही वजह है कि मैं अलग तरह के किरदार निभाती हूं।
उन्होंने कहा मैं खुद को अलग-अलग तरीके से पेश करने की कोशिश करती हूं। मैं इसी तरह भविष्य में भी काम करना चाहती हूं। आने वाले दस सालों में मुझे अपने काम में ग्रोथ दर्ज करानी है। मैं अपनी संवाद अदायगी और हिंदी भाषा को और अधिक सुधारना चाहती हूं और हर दिन सीखने की कोशिश करती हूं।
एक दिन में सब कुछ नहीं बदल सकता है। कुछ पाने और सीखने में कई बार पूरी लाइफ लग जाती है। मैं सिर्फ खुद को बेहतर बनाकर काम करना चाहती हूं।
फिल्म इंडस्ट्री में बना रहना आसान नहीं है। हमें कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है। मैं खुद को पॉजिटिव रखने के लिए स्वीमिंग करती हूं। ये मुझे सुकून देता है।