पुष्कर/अजमेर। हरियाली अमावस्या के अवसर पर पुष्कर स्थित जोगणियां धाम में मंगलवार को कल्पवृक्ष की पूजा की गई। एेसी मान्यता हैं कि आज के दिन भगवान श्री कृष्ण अपनी पटरानी सत्य भामा की जिद्द के कारण स्वर्ग लोक से कल्पवृक्ष पृथ्वी लोक पर लाए थे। इस कारण हरियाली अमावस्या के अवसर पर कल्पवृक्ष की पूजा की जाती हैं।
वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ विशेष अवसरों पर इनकी पूजा का विधान है, जैसे – रविवार के दिन नीम की पूजा, सोमवार के दिन अशोक वृक्ष की, गुरुवार के दिन पीपल की तथा शनिवार के दिन बड़ वृक्ष की पूजा आदि सभी वृक्षो को सुरक्षित रखने के लिए धार्मिक मान्यता जुड़ी हुई हैं।
हरियाली अमावस्या के अवसर पर जोगणियां धाम पुष्कर में भगवान शिव की सहस्र धारा पंडित प्रकाश शर्मा द्वारा की जाएगी। संध्या काल में भोलेनाथ के आरती व भोग अर्पण किया जाएगा।