जयपुर। कामयानी एस्टेट्स की द्वितीय वर्षगांठ पर बहार-ए-गजल कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैशाली नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में डाॅ. अनिल शर्मा ने जब गजलें प्रस्तुत की तो जगजीत सिंह की यादें ताजा हो गई।
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, ये दौलत भी ले लो….. गजलें जब सभागार में प्रस्तुत की गई तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में कामयानी एस्टेट के डायरेक्टर पंकज शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि अपनी कम्पनी किसी एक व्यक्ति के सहारे नहीं अपितु पूरी टीम के प्रयासों से आगे बढ रही है।
कार्यक्रम में आाॅरिक ग्रुप के डायरेक्टर कमल दीवान का सम्मान किया गया। कामयानी एस्टेट के मुख्य सलाहकार श्रीदत्त जांगिड ने कम्पनी की दो वर्ष की यात्रा के अनुभवों के रूबरू करवाया।