Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Kane Williamson joins virat kohli in ICC top five across all three formats
Home Sports Cricket क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में विराट कोहली, केन विलियम्सन

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में विराट कोहली, केन विलियम्सन

0
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में विराट कोहली, केन विलियम्सन
Kane Williamson joins virat kohli in ICC top five across all three formats
Kane Williamson joins virat kohli in ICC top five across all three formats
Kane Williamson joins virat kohli in ICC top five across all three formats

नई दिल्ली। सोमवार को आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन चौथे स्थान पर पहुंचकर भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद आईसीसी रैंकिंग में सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पांच में पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विलियम्सन ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी श्रृंखला के बाद शीर्ष पांच में जगह बनाई जिसमें उनकी टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। विलियम्सन ने नाबाद 73, 12 और 60 रन बनाए और श्रृंखला में उनका कुल स्कोर 145 रन रहा।

इस प्रदर्शन का उन्हें फायदा मिला जिससे वह दो पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। विलियम्सन टेस्ट और वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहले ही पहुंच गए थे। वह टेस्ट रैंकिंग में चौथे जबकि वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं।

दुनिया में कोहली एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं जो मौजूदा समय में सभी तीन प्रारूपों में शीर्ष पांच में कायम हैं। वह टी20 में नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज हैं जबकि वनडे और टेस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

दिलचस्प बात है कि कोहली और विलियम्सन दोनों ने मलेशिया मे 2008 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपनी टीमों की अगुवाई की थी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 12 रन से हराकर खिताब जीता था।

विलियम्सन के अलावा कोलिन मुनरो ने ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में प्रभावित किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे मैच में 54 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी जिससे वह 20 पायदान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी सूची में आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर आफ द ईयर का पुरस्कार हासिल करने वाले बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 10 पायदान की सबसे ऊंची छलांग लगाई है जिससे वह ताजा रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऐसा करने से वह बांग्लादेश के सबसे ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए, इस तरह उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है जो तीन पायदान के फायदे के बाद 11वें स्थान पर हैं।