Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कंगना रनौत और रितिक की लड़ाई पहुंची अदालत की चौखट - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood कंगना रनौत और रितिक की लड़ाई पहुंची अदालत की चौखट

कंगना रनौत और रितिक की लड़ाई पहुंची अदालत की चौखट

0
कंगना रनौत और रितिक की लड़ाई पहुंची अदालत की चौखट
Kangana Ranaut and Hrithik Roshan spat takes legal turn
Kangana Ranaut and Hrithik Roshan spat takes legal turn
Kangana Ranaut and Hrithik Roshan spat takes legal turn

मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच लड़ाई ने गंभीर रूप ले लिया है। दोनों अपनी लड़ाई अदालत में ले गए हैं। दोनों कलाकारों ने आरोपों की बौछार करते हुए एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजे।

42 साल के रितिक ने पहले ‘क्रिश 3’ की अपनी सहकलाकार को कानूनी नोटिस भेजा जिसमें उन्होंने मांंग की कि कंंगना एक संवाददाता सम्मेलन कर माफी मांगे और दोनों के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर स्थिति साफ की। रितिक प्रेम प्रसंग की खबर को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं।

28 साल की कंगना ने कहा कि वह ‘मंदबुद्धि’ वाली किशोरी नहीं हैं और उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसकी बजाए रितिक को एक नोटिस भेज कर अपना नोटिस वापस लेने या आपराधिक मामले का सामना करने की चेतावनी दी।

इससे पहले दोनों कलाकारों के आरोप प्रत्यारोप की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चल रही थीं लेकिन अब यह दो कानूनी नोटिसों के माध्यम से सार्वजनिक हो गई हैं।

कंगना ने कथित रूप से एक साक्षात्कार में रितिक को इशारों इशारों में अपना ‘बेवकूफ पूर्व प्रेमी’ बताया था जिसके लिए रितिक ने उन्हें नोटिस भेज कर माफी मांगने के लिए कहा। दूसरी तरफ कंगना ने अपने नोटिस में रितिक पर दोनों के संबंधों पर पर्दा डालने की एक बेवकूफाना कोशिश करने का आरोप लगाया।

रितिक के वकील दीपेश मेहता द्वारा गत 26 फरवरी को भेजे गए नोटिस में कहा गया कि पिछले कुछ समय से आप कंगना अप्रत्यक्ष रूप से कह रही है और प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म जगत एवं विस्तृत रूप में सार्वजनिक स्तर पर एक छवि गढऩे की कोशिश कर रही है कि मेरे मुवक्किल रितिक और आपके बीच कोई संबंध थे।

रितिक के चार पन्नों के नोटिस में कहा गया कि हमारे मुवक्किल का कहना है कि इसका उल्लेख करने की जरूरत नहीं है कि उनके और आपके बीच कोई संबंध नहीं थे। आप एक गलत बात फैलाने की कोशिश कर रही हैं और गलत उद्देश्यों एवं दुर्भावना से प्रचार हासिल करना चाहती हैं।

वहीं एक मार्च को अपने 21 पन्नों के जवाब में कंगना ने कहा कि वह कोई मंदबुद्धि वाली किशोरी नहीं हैं जो प्यार में पागल हो गई हों और उन दोनों के बीच जो भी हुआ उसमें दोनों पक्षों की पूरी रजामंदी थी।

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने नोटिस में कहा कि यह दर्ज करना मुनासिब है कि आपके मुवक्किल ने पूरे समय मेरी मुवक्किल की मदद की और उनके साथ जुड़े रहे। उन्होंने साथ ही उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

मेरी मुवक्किल द्वारा भेजे गए ईमेल को लेकर आपत्ति जताने से जुड़ा उनका कोई संवाद नहीं है। इससे पता चलता है कि उन्होंने ईमेल अपनी सहाागिता और रजामंदी से हासिल किए।

सिद्दीकी ने कहा कि रितिक का ऐसी चीजें करना शायद उनका अब तक का सबसे मूर्खतापूर्ण काम है। वह खुद को बेवकूफ की तरह पेश कर रहे हैं। सात दिन हो गए हैं और हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि हम नोटिस को लेकर उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि तथ्य एवं कानून हमारे साथ हैं। वहीं कंगना के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर रितिक के वकील ने कहा कि वह इस समय इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते।

रितिक ने अपने नोटिस में कहा है कि उन्होंने और कंगना ने केवल दो फिल्मों में साथ काम किया है और पेशेवर संबंधों के अलावा दोनों के बीच किसी भी तरह का सामाजिक, व्यक्तिगत, दोस्ताना और…या अंतरंग संबंध नहीं था।