Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेरे घरवाले मेरे जन्म से खुश नहीं थे : कंगना रनौत - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मेरे घरवाले मेरे जन्म से खुश नहीं थे : कंगना रनौत

मेरे घरवाले मेरे जन्म से खुश नहीं थे : कंगना रनौत

0
मेरे घरवाले मेरे जन्म से खुश नहीं थे : कंगना रनौत
Kangana Ranaut says when i was born parents were not happy
Kangana Ranaut says when i was born parents were not happy
Kangana Ranaut says when i was born parents were not happy

मुंबई। हिन्दी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भले ही लाखों दिलों पर राज कर रही हों और उन्होंने अनेकों पुरस्कार जीते हों लेकिन उनका कहना है कि वे एक अवांछित बच्ची थीं जिसे लगातार उनके ‘अवांछित अस्तित्व’ के बारे में याद दिलाया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 28 साल की अभिनेत्री ने आह्वान किया कि केवल अपने जिंदगी में शामिल पुरुषों की खुशी की परवाह करने वाली महिलाओं को ‘निस्वार्थ’ भारतीय महिलाओं के तौर पर पेश करना बंद होना चाहिए क्योंकि यह प्रतिगामी कदम है।

‘कट्टी बट्टी’ फिल्म की अभिनेत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मेरे माता पिता का रंगोली बहन से पहले एक बच्चा था जिसकी जन्म के दस दिन के भीतर मौत हो गई। उसका नाम हीरो था। मेरे माता पिता उस बच्चे की मौत से उबर नहीं पाए। लेकिन फिर रंगोली हुई और उसका ध्यान रखाा गया, खूब खुशियां मनाई गईं।

उन्होंने कहा कि लेकिन जब मेरा जन्म हुआ तो मेरे माता पिता खासकर मेरी मां इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं कि घर में एक और लड़की पैदी हुई।

मुझे ये कहानियां विस्तार से पता हैं क्योंकि जब भी घर में कोई मेहमान आता था या लोग जुटते थे, मेरे सामने यह कहानी दोहरायी जाती थी कि मैं किस तरह एक अवांछित बच्ची थी। कंगना की एक बड़ी बहन रंगोली और एक छोटा भाई अक्षत है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए बार बार यह सुनना पीड़ादायक था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी लड़कों के लड़कियों से ज्यादा महत्वपूर्ण होने की घिसीपीटी सोच को स्वीकार नहीं किया जिसने उनके बड़े होने के दौरान ‘असहजता’ पैदा की।

कंगना ने फेमिना पत्रिका के नए कवर जारी करने मौके पर कहा कि बहनों, मांओं का निस्वार्थ भारतीय महिलाओं के तौर यशगान बंद होना चाहिए जिनके बारे में कहा जाता है कि वह ‘अग्निपरीक्षा’ देंगी और जो अपने पतियों और पिताओं की बेहतरी में ही अपनी बेहतरी देखती हैं। यह बहुत ही प्रतिगामी है।

तेजाब हमले की शिकार अपनी बहन पर फिल्म बनाने का संकेत

कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली पर एक फिल्म बनाने का संकेत दिया। उनकी बहन तेजाब हमले का शिकार रही हैं। कंगना ने कहा कि उन्होंने रंगोली से इसे लेकर बात की लेकिन रंगोली इसे लेकर उत्साहित नहीं थीं।

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मैं उनपर फिल्म बनाना चाहती हूं। मैं आपकी, अपनी, हर किसी की भूमिका निभाना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि हां यह एक बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म होगी। उन्होंने कहा कि गंभीरता से कहूं तो मुझे लगता है कि उनकी रंगोली की जिंदगी मेरी जिंदगी से ज्यादा रोचक हैं, जिसकी वजह उनके पति हैं जो हमेशा से उनसे बहुत प्यार करते हैं। मेरी जिंदगी रंगोली जितनी मजेदार नहीं है।