Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनेंगी कंगना रनौत – Sabguru News
Home Entertainment झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनेंगी कंगना रनौत

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनेंगी कंगना रनौत

0
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनेंगी कंगना रनौत
Kangana Ranaut to star in 'rani lakshmi bai' biopic opposite hugh grant
Kangana Ranaut to star in 'rani lakshmi bai' biopic opposite hugh grant
Kangana Ranaut to star in ‘rani lakshmi bai’ biopic opposite hugh grant

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि जानेमाने फिल्मकार केतन मेहता कंगना रनौत को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित होगी।

कंगना इस फिल्म में लक्ष्मीबाई का रोल करने के लिए काफी उत्साहित है। कंगना ने स्कूल में रानी लक्ष्मीबाई के बारे में पढ़ा था तो जब उनसे इस रोल के लिए संपर्क किया गया तो वो बेहद उत्साहित थीं।

Kangana Ranaut to star in 'rani lakshmi bai' biopic opposite hugh grant
Kangana Ranaut to star in ‘rani lakshmi bai’ biopic opposite hugh grant

उन्हें केतन की स्क्रिप्ट भी बहुत पसंद आई। कंगना इस फिल्म के लिए की गई रिसर्च से भी काफी प्रभावित थी। केतन मेहता ने कहा ..हां, कंगना को साइन कर लिया गया है। मैं द राइङ्क्षजग को ट्राईलॉजी के तौर पर बनाना चाहता था।

इसलिए मंगल पांडे के बाद ये दूसरा पार्ट है। मैं बेहद उत्साहित हूं। यह फिल्म हिन्दी और इंग्लिश में बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी। यह एक इंडियन-ब्रिटिश प्रोड्क्शन है और इसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा।