Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजकुमार गुप्ता की ‘सेक्शन 84’ में काम करेंगी कंगना रनौत – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood राजकुमार गुप्ता की ‘सेक्शन 84’ में काम करेंगी कंगना रनौत

राजकुमार गुप्ता की ‘सेक्शन 84’ में काम करेंगी कंगना रनौत

0
राजकुमार गुप्ता की ‘सेक्शन 84’ में काम करेंगी कंगना रनौत
Kangana Ranaut will do Rajkumar Gupta's 'section 84'
Kangana Ranaut will do Rajkumar Gupta's 'section 84'
Kangana Ranaut will do Rajkumar Gupta’s ‘section 84’

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रनौत फिल्म सेक्शन 84 में काम करती नजर आ सकती है।

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राजकुमार गुप्ता अपनी अगली फिल्म सेक्शन 84 पर दो साल से काम कर रहे हैं। कास्टिंग के लेवल पर ही ये आगे नहीं बढ़ पा रही है। पिछले साल करीना कपूर खान ने लीड रोल करने की मंजूरी भी दी थी लेकिन फिर पीछे हट गईं।

बताया जाता है कि कुछ समय से कंगना रनोत और राजकुमार गुप्ता मिल रहे हैं। सेक्शन 84 नाम के इस प्रोजेक्ट पर दोनों चर्चा कर रहे हैं।

यह कहानी एक ऐसी महिला की है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो एक पागलखाने से बाहर निकलने के बाद एक अपराध कर बैठती है। बताया जा रहा है कि इतने डार्क सब्जेक्ट के कारण ही करीना प्रोजेक्ट से पीछे हट गई थीं।