धर्मशाला। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में युवाओं के लिए जल्द ही नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। केसीसी बैंक इसी साल बैंक में 500 नए पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएगा।
केसीसी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिपहिया ने बुधवार को धर्मशाला में बताया कि सरकार से इसकी स्वीकृति मिलते ही बैंक में और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
सिपहिया ने कहा कि बैंक ने 154 पदों को भरने के लिए गत वर्ष ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है और अगले महीने जून में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से की जाएगी। इसलिए कोई भी खासकर जो युवा उत्तीर्ण हुए हैं, वे अपने मन में ये भ्रम छोड़ दें कि गलत हथकंडे अपनाकर बैंक में नौकरी हासिल कर लेंगे।
उन्होंने कहा बैंक जल्द ही 20 नई शाखाएं खोलने जा रहा है। केसीसी बैंक ने अपने हर एटीएम की इंश्योरेंस करवा रखी है।
जगदीश सिपहिया ने कहा कि केसीसी बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए इसी साल ऑटो लॉकर की सुविधा शुरू करने जा रहा है, जो 24 घंटे उपलब्ध होगी।
इसमें ग्राहकों को एक कार्ड बनाना होगा, जिसके इस्तेमाल से वे अपना सामान अपने लॉकर में रख सकते हैं और जब चाहें तब अपने कार्ड को स्वाइप कर इसे ले सकते हैं।
केसीसी बैंक नॉर्थ इंडिया में इस तरह की सुविधा देने वाला पहला बैंक होगा। फिलहाल यह सुविधा धर्मशाला में शुरू होगी।