बेंगलुरू। कन्नड़ अभिनेत्री पारुल यादव को उम्मीद है कि उनकी फिल्म किलिंग वीरप्पन के बाद उनको हिंदी फिल्म जगत से अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलेंगे। रामगोपाल वर्मा की कई भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म से पारुलबॉलीवुड में प्रवेश कर रही हैं।
एक व्यवसायिक कार्यक्रम से इतर पारुल ने कहा कि पहली बार मैं वास्तविक जीवन से जुड़ी कोई भूमिका निभा रही हूं। मैं किलिंग वीरप्पन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं वह किरदार निभा रही हूं जिससे मीडिया अवगत नहीं है।
अभिनेत्री को उम्मीद है कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी और उनके लिए बॉलीवुड का द्वार खोलेगी जो उनकी अधूरी इच्छा है।
यह फिल्म चंदन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि वह कन्नड़ की एक सफल अभिनेत्री रही हैं लेकिन अन्य भाषाओं में भी वह वही मुकाम हासिल करना चाहती हैं।
इस फिल्म में कन्नड़ अभिनेता शिवराज कुमार भी अहम भूमिका में हैं जिनके पिता राज कुमार को वीरप्पन ने अगवा कर लिया था। उन्हें तीन माह बाद छोड़ दिया गया था।
फिल्म में यगना शेट्टी और रॉकलीन वेंकटेश भी अहम भूमिकाओं में हैं। संदीप भारद्वाज वीरप्पन की भूमिका में हैं।