Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
 कन्नौज : आपसी विवाद में सास ने दी जान, बहू ने खाया जहर – Sabguru News
Home Headlines  कन्नौज : आपसी विवाद में सास ने दी जान, बहू ने खाया जहर

 कन्नौज : आपसी विवाद में सास ने दी जान, बहू ने खाया जहर

0
 कन्नौज : आपसी विवाद में सास ने दी जान, बहू ने खाया जहर
Kannauj : mother in law commits suicide, daughter in law eat poison over dispute
Kannauj : mother in law commits suicide, daughter in law eat poison over dispute
Kannauj : mother in law commits suicide, daughter in law eat poison over dispute

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार सुबह सास से हुए विवाद के बाद, जहां बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं सास ने छत से कूद कर जान दे दी। उधर सास-बहू के झगड़े के बाद परिवार के लोग फरार हो गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

पुलिस के मुताबिक गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदसिया गांव में रहने वाले एक परिवार में सोमवार सुबह सास-बहू में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बहू ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया और जान देने की कोशिश की। बिगड़ती हालत को देख कर परिजन बहू को इलाज के लिए गुरसहायगंज स्थित निजी डॉक्टर के यहां ले गए।

उधर बहू के इस कदम के बाद परेशान सास ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन घर में ताला लगाकर भाग निकले। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों की तलाश में जुट गई है।