Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुछ गलत किया है, तो मुझे गिरफ्तार करें : कुम्मनम राजशेखरन - Sabguru News
Home Headlines कुछ गलत किया है, तो मुझे गिरफ्तार करें : कुम्मनम राजशेखरन

कुछ गलत किया है, तो मुझे गिरफ्तार करें : कुम्मनम राजशेखरन

0
कुछ गलत किया है, तो मुझे गिरफ्तार करें : कुम्मनम राजशेखरन
kannur celebration video authentic, ready to go jail if proven wrong : kummanam rajasekharan
kannur celebration video authentic, ready to go jail if proven wrong : kummanam rajasekharan
kannur celebration video authentic, ready to go jail if proven wrong : kummanam rajasekharan

तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो वह जेल जाने को तैयार हैं।

मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सोमवार को केरल विधानसभा में कहा कि पिछले सप्ताह कन्नूर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की हत्या के तत्काल बाद राजशेखरन की एक फेसबुक पोस्ट में माकपा कार्यकर्ताओं को जश्न मनाते दिखाया गया था।

विजयन ने कहा कि लेकिन कोई नहीं जानता कि यह जश्न कहां हुआ। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अगर यह गलत पाया गया तो पुलिस इसके लिए मामला दर्ज करेगी।

राजशेखरन ने संवाददाताओं से कहा कि जब मैं कुछ करता हूं, तो उसे पूरे यकीन से करता हूं और मैं अपने पोस्ट के मामले में पुलिस की जांच का स्वागत करता हूं। मुझे जेल जाने में भी कोई ऐतराज नहीं है। अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो वे मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को आरएसएस के एक कार्यकर्ता बीजू की एक इनोवा कार से कुचलकर हत्या कर दी गई, जो पिछले साल पयनूर में हुई माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में 12वां आरोपी था।

तब से ही, भाजपा और माकपा आमने-सामने हैं। घटना से गुस्साए राज्य के भाजपा नेतृत्व ने कन्नूर जिले में अफस्पा लगाने की मांग की है। हालांकि माकपा ने भाजपा की इस मांग का कड़ा विरोध किया है।

केरल के राज्य माकपा सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा कि भाजपा अपनी केंद्र सरकार के जरिए कन्नूर में अफस्पा लगाने की कोशिश कर रही है और यह सेना के माध्यम से माकपा को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।

उन्होंने साथ ही कहा कि माकपा बीजू की हत्या के दोषियों को नहीं बचाएगी। माकपा की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं को बीजू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।