Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कानपुर में एबीवीपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला – Sabguru News
Home India City News कानपुर में एबीवीपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

कानपुर में एबीवीपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

0
कानपुर में एबीवीपी ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
kanpur ABVP activists burn effigies of rahul gandhi
kanpur ABVP activists burn effigies of rahul gandhi
kanpur ABVP activists burn effigies of rahul gandhi

कानपुर। हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित बेमुला की मौत पर राहुल गांधी द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को निशाना बनाया जाना परिषद को नागवार गुजरा।

रविवार को एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। हेमन्त यादव ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए। जिससे शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब हो।

उन्होंने कांग्रेस से मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने से दूर रखा जाए।

इसके साथ ही उन सभी पार्टी के नेताओं का विरोध किया जो शिक्षण संस्थानों पर राजनीति कर रहें हैं।

इस दौरान विजय प्रताप, अनुज भार्गव, आकाश जायसवाल, आशु त्रिवेदी, उज्जवल गुप्ता, सागर शुक्ला, रजत कटियार, अकन प्रधान, तरूण बाजपेई आदि मौजूद रहें।