Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पत्नी से झगड़कर पति ने लगाई आग, अस्पताल में मौत – Sabguru News
Home India City News पत्नी से झगड़कर पति ने लगाई आग, अस्पताल में मौत

पत्नी से झगड़कर पति ने लगाई आग, अस्पताल में मौत

0
पत्नी से झगड़कर पति ने लगाई आग, अस्पताल में मौत

kanpur crime news

कानपुर। नवाबगंज थानाक्षेत्र में पत्नी से झगड़कर पति ने केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली। झुलसे युवक को इलाज के लिए परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया।

रविवार को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु कर दी।

नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित ख्यौरा में रहने वाला महेन्द्र कुमार सिंह कुशवाह वेल्डिंग का काम करता था। छह माह पूर्व ही महेन्द्र की शादी चकेरी निवासिनी सुनीता से विवाह हुआ था।

परिवार का कहना है कि शादी के चंद दिनों बाद ही दम्पती के बीच झगड़ा होने लगा। दीपावली के परेवा वाले दिन पत्नी से झगड़कर महेन्द्र ने आग लगा ली। जिससे परिवार ने इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।

रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान महेन्द्र की मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। अस्पताल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी।

एसओ ने प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने यह कदम उठाया था। फिलहाल परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।