Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेटियों ने कराया ‘पापा‘ का नाम बदनाम, कार में नशे की हालत में मिली - Sabguru News
Home India City News बेटियों ने कराया ‘पापा‘ का नाम बदनाम, कार में नशे की हालत में मिली

बेटियों ने कराया ‘पापा‘ का नाम बदनाम, कार में नशे की हालत में मिली

0
बेटियों ने कराया ‘पापा‘ का नाम बदनाम, कार में नशे की हालत में मिली
kanpur : drunk girl caught after car accident
kanpur : drunk girl caught after car accident
kanpur : drunk girl caught after car accident

कानपुर। पढ़ेगी बेटिया बढ़ेगी बेटियां सरकार के इस अभियान के तहत कई ऐसे परिवार है जो बेटियों के भरोसे पर उन्हें पढ़ने के लिए कालेज भेज रहे है। लेकिन उन बेटियों ने अपने शौक को पूरे करने के लिए पढ़ाई का बहाना बना लिया और अपने युवक मित्रों के साथ रंगरेलिया मनाती दिख रही है।

ऐसा ही वाक्या वीआईपी रोड में देखने को मिला, जहां दो कारो की भिड़न्त हुई। जिसमे दो युवतियां नशे की हालत में पुलिस को मिली। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आए और परिवार को जानकारी दी।

कोहना थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक कार में पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार कारो की भिड़न्त हो जाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई बल्कि ऐसा नजारा देखने को मिला की लोगों के होश उड़ गए। जिस कार ने टक्कर मारी थी उसमें कार चालक नौजवान शराब की नशे में धूत था। जिसके साथ दो नई उम्र की किशोरिया भी बैठी थी और वहीं भी खूब नशे में टल्ली थी।

स्थानीय लोगों ने नशेबाज कार चालक संग किशोरियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोहना पुलिस ने पूछतांछ शुरु कर दिया।

दूसरे कार सवार पीडि़त आर के नगर निवासी विजय गोसाई ने बताया कि वे वीआईपी रोड़ से होते हुये अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वे रेव थ्री के सामने तिलक नगर मोड़ पर गाड़ी घुमा ही रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगानार ने टक्कर मार दी।

मौके से भागने की कोशिश कर रहे कार को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर कार चालक व किशोरियों को थाने ले आई है और उनके परिवार को जानकारी दे दी।

थाने में बैठने के बाद शराब का नशा हल्का होने पर किशोरियों ने थानाध्यक्ष से माफी मंागने लगी। जिस पर थानाध्यक्ष ने उनके परिवार को सूचना दी। सूचना पाकर किशोरियों के परिवार के लोग थाने पहुंचे।

जहां थानाध्यक्ष ने परिजनों को कड़ी फटकार लगाते हुए बेटियों को उनके सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीडि़त पक्ष ने किशोरियों की हालत देखकर कोई तहरीर नहीं दी थी। जिसके बाद उन्हें हिदायत देकर थाने से छोड़ दिया गया है।