Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
समझौता कराने पूर्व पार्षद को पड़ा भारी,पांच पर फेंका खौलता तेल – Sabguru News
Home India City News समझौता कराने पूर्व पार्षद को पड़ा भारी,पांच पर फेंका खौलता तेल

समझौता कराने पूर्व पार्षद को पड़ा भारी,पांच पर फेंका खौलता तेल

0
समझौता कराने पूर्व पार्षद को पड़ा भारी,पांच पर फेंका खौलता तेल
kanpur hot oil thrown on five person including former councillor
kanpur hot oil thrown on five person including former councillor
kanpur hot oil thrown on five person including former councillor

कानपुर। जमीन का विवाद के मामले में समझौता कराने पहंुचे पूर्व पार्षद समेत पांच पर गुस्साएं हलवाई ने खौलता तेल फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे पार्षद समेत सभी को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने पार्षद की हालत चिंताजनक बताई है।

कर्नलगंज के चुन्नीगंज इलाके रहने वाले रघुराज ने इलाके के हलवाई कमर खां से जमीन खरीदी थी, जिसका विवाद चल रहा है।

रविवार को इस विवाद का समझौता कराने के लिए रघुराज पूर्व पार्षद मुर्सलीन खां उर्फ भोलू, शादाब, फकरे आलम,वसी, अतहर के साथ हलवाई की दुकान पहुंचे। मामले को लेकर पूर्व पार्षद ने कमर खां से समझौता करने के लिए दबाव बनाया, जहां दोनों में झगड़ा होने लगा।

विवाद बढ़ने पर हलवाई ने भट्टी पर चढ़ी कढ़ाई में खौलता हुआ तेल पार्षद व उसके साथियों पर फेंक दिया। जिससे पार्षद गंभीर झुलस गए। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने झुलसे पार्षद को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया।

वहीं पार्षद क समर्थकों ने कमर खां के घर पर तोड़फोड़ कर दी है। एसओ कृष्ण लाल पटेल ने आक्रोशितों को शांत करा दिया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।