कानपुर। सर्किट हाउस में संदिग्ध हालात में ज्यूडिशियल महिला मजिस्ट्रेट की मौत के मामले में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पति मनु अभिषेक को जेल भेज दिया है।
हत्याकांड में कौन-कौन सलिंप्त है इसकी जांच के लिए पुलिस अब परिवारों के अलग-अलग जगहो पर बयान लेकर इस हत्याकांड से जुड़ अन्य साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
कैंट थानाक्षेत्र स्थित सर्किट हाउस में गर्भवती महिला ज्यूडिशियल जज प्रतिभा गौतम की उनके घर में ही हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घटना की जांच के आधार पर कैंट पुलिस ने पति मनु अभिषेक पर पत्नी की हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की मानें तो शादी के बाद दम्पति की आपस में बनती नहीं थी। वहीं पति बच्चे को नहीं चाहता था जबकि महिला जज बच्चे को जन्म देना चाहती थी। कई ऐसे कारणों के चलते मनु ने अपनी पत्नी प्रतिभा की हत्या कर दी।
पुलिस ने मनु के मोबाइल से कई ऐसे साक्ष्य मिले जो पत्नी की हत्या की करने की ओर इशारा कर रहे है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने फिलहाल ससुरालियों के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और पति को जेल भेज दिया है।
एसपी पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि महिला मजिस्ट्रेट हत्या में और कौन-कौन सलिंप्त है क्यों, किस, कारण किए गए हैें? इन सवालों के जवाब के लिए दोनों परिवारों के पुलिस बयान दर्ज किए गए हैं। सभी के बयान अलग-अलग स्थानों पर लिए गए ताकि कोई अपने बयान न बदल सके।
इधर घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने मृतका के मोबाइल व सहेलियों से सम्पर्क करना शुरु कर दिया है। टीम ने सर्किट हाउस के घर व कानपुर देहात के कार्यालय में भी जांच की। पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं।
एसपी का कहना है कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://www.sabguru.com/kanpur-murder-mystery-jugdicial-magistrat-pratibha-gautam/
https://www.sabguru.com/judicial-judge-murder-mystery-disclosed/
https://www.sabguru.com/kanpur-woman-judicial-magistrates-murder-case-police-detain-husband/