कानपुर। ज्यूडीशियल जज बेटी की हत्या पर पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। वह एक ही बात कह रहे है कि आखिर बेटी को समझाया था कि लड़का ठीक नहीं है। बुजुर्ग पिता की जुबान पर यही शब्द है कि अगर बेटी ने मेरी बात मानी होती तो वह हम सबके साथ होती।
उरई निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी राजाराम गौतम की बेटी प्रतिभा गौतम बचपन से ही होनहार थी। उन्होंने बताया कि 2013 में पीसीएस जे में उसका सेलेक्शन हुआ। 2015 जुलाई माह में प्रतिभा कानपुर देहात में तैनात हुई।
बेटी ने बस एक ही गलती की कि उसने दिल्ली के करोलबाग निवासी रिटायर्ड जज सुरेश चन्द्र राजन के बेटे मनु अभिषेक से जनवरी 2016 में लव मैरिज कर ली।
शादी से पूर्व बेटी ने लड़के के विषय में बताया तो उसे समझाया था कि लड़का ठीक नहीं है लेकिन बेटी ने उनकी बात नहीं मानी और परिवार के लाख समझाने के बाद भी उसने उससे शादी कर ली।
आंखों में आंसू भरे पिता ने कहा कि काश बेटी ने मेरी और परिवार की बात मानी होती तो आज वह हम सबके बीच होती।
गमगीन पिता पुलिस वालों से यही कह रहा था कि बेटी पसंद नहीं थी तो तलाक दे देता, लेकिन उसकी हत्या क्यों कर दी। उन्होंने एसएसपी से बेटी के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने को कहा।
https://www.sabguru.com/judicial-judge-murder-mystery-disclosed/
https://www.sabguru.com/kanpur-woman-judicial-magistrates-murder-case-police-detain-husband/