कानपुर। बिधनू पुलिस ने बुधवार देर रात बर्रा थानाक्षेत्र के दरोगा गेस्टहाउस में ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी द्वारा क्षेत्रपंचायत सदस्यों को हाईजैक करके मां वैष्णो देवी की यात्रा पर ले जा रहे थे।
सूचना पर पहुंचे कई थानों का फोर्स व दो सर्किल के सीओ ने गेस्टहाउस की घेराबंदी करके 28 पुरुष व 9 महिलाओं को पकड़कर बिधनू थाने लाई। जहां निजी मुचालके में रिहा कर दिया।
बीते हफ्ते प्रकाशित खबर ने असर दिखाया और प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सदस्यों पर नजर रखनी शुरू कर दी। प्रत्याशियों द्वारा सदस्यों को दिए जा रहे प्रलोभन जैसे लाखों रुपए, बाइक आदि देकर वोट खरीदे जा रहे थे।
बुधवार को उसी की तर्ज पर बिधनू ब्लॉक के तकरीबन 37 बीडीसी सदस्यों को दोपहर बर्रा स्थित दरोगा गेस्टहाउस में बुलाकर दावत दी गई साथ ही कम्बल वितरित करके रातोरात माँ वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग हुई। लेकिन प्रत्याशी के मेहनत पर पानी फिर गया और मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने उन्हें गेस्टहाउस से गिरफ्तार कर लिया गया।
बिधनू थाने लाए गए सदस्यों के नाम है रामप्रसाद कुरील, दशरथ, अनुज कुमार सिंह, राहुल, अवधेश कुमार, अशोक, संदीप, राम बहादुर, अन्नू सिंह, रामशंकर, जगदीश सिंह, सूबेदार, विनय पासवान, फूल सिंह, विजय सिंह, अमिता पाल आदि हैं।
मासूम हुए परेशान
महिला सदस्यों के साथ आए उनके मासूम बच्चे भी इस राजीनीति की चाल में कड़ाके की ठंड में परेशान हुए थाने में आने पर वो रोने लगे और किसी तरह उनकी मां ने उन्हें चुप कराया।
निजी मुचालके पर हुए रिहा
पकड़े गये सदस्यों को पुलिस ने उनके परिजनों को थाने बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया और हिदायत दी की सात फरवरी के पहले आप अपने घर पर ही रहेंगे और किसी प्रलोभन में न आए।
प्रत्याशी का मास्टर प्लान
बताते चलें की आने वाली पांच फरवरी को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का नामांकन है और सात फरवरी को वोटिंग के बाद शाम को परिणाम आना है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए और अपने वोटर्स को अपने पाले में गिराने के लिए छह फरवरी तक के टूर का प्रोग्राम रखा गया ताकि उनके द्वारा खरीदे गए वोटर्स सामने वाले प्रतिद्वंदी के पास न पहुंच जाए।
सदस्यों ने कहा स्वेच्छा से गए गेस्टहाउस
बीडीसी सदस्यों ने बताया की उनको रमेश यादव ने जबरन गेस्ट हाउस नहीं बुलवाया था। वह अपनी मर्जी से वहां गए थे।