कानपुर। ग्रीनपार्क के ऐतिहासिक टेस्ट क्रिकेट मैच में एक अनोखा नजारा उस समय देखने को मिला जब अश्विन की गेंद बल्लेबाज के बल्ले को छूती हुई स्टंप से जा टकराई। फिर भी अंपायर ने उंगली नहीं उठाई। यह देख भारतीय खिलाड़ी तो हतप्रद रह ही गए दर्शक भी थोड़ी देर के लिए खामोश रहे।
न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऐसा नजारा देखने को मिला जो क्रिकेट में शायद ही कभी देखने को मिलता हो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर गेंदबाज अश्विन ने 34वां ओवर फेकने को गेंद थमाई।
अश्विन ने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी जो फ्लाइट डिलवरी थी। गेंद पहले मेहमान टीम के बल्लेबाज व कप्तान केन विलियमसन के हेलमेट में लगी फिर बल्ले को छूते हुए स्टंप से जा टकराई। लेकिन स्टंप की गिल्लियां नहीं गिरी जिससे अंपायर ने उंगली नहीं उठाई।
यह देख अश्विन सिर पर हाथ रखकर मैदान में थोडी देर के लिए बैठ गए। तो वहीं दर्शक भी खामोश हो गए।
इस समय विलियमसन 39 रन बनाकर खेल रहे थे जो बाद में अर्धशतक भी बनाया और बारिश होने के चलते दूसरे दिन का मैच न खेले जाने तक नॉट आउट रहे। मैच के बाद इस बात को लेकर दर्शक चर्चा का केन्द्र बनाए रहे।
अन्य खबरें :
13 साल से सौतेला पिता कर रहा था बेटी के साथ रेप
बायोपिक फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं जॉन
https://www.sabguru.com/india-vs-new-zealand-first-test-kanpur-rain-ends-play-day-2-nz-152-1/