कानपुर। ऐतिहासिक ग्राउंड में अपना 500वां मैच खेल रही टीम इण्डिया ने टेस्ट के चौथे दिन पारी घोषित करने के बाद अश्विन की घातक बॉलिंग ने कीवी टीम के चार विकेट गिरा दिए।
टीम इण्डिया की बैटिंग से लग रहा है कि जल्द ही न्यूजीलैंड टीम को आलआउट कर इस ग्राउंड में एक इतिहास बनाएगी। रविवार का दिन इण्डिया टीम के लिए बहुत खास रहा।
टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। जिसके बैटिंग कीवी बल्लेबाज मेजबान टीम के बॉलरो से संघर्ष करते हुए दिखे। जिसका फायदा टीम के स्पिनर अश्विन को मिला।
अश्विन ने इस स्टेडियम में आज के दिन तीन अहम विकेट लिए तो 200 विकेट लेने का रिकार्ड भी उनके नाम हो गया। न्यूजीलैंड टीम ने 37 ओवर का खेल खत्म होते हुए चार विकेट खोकर 93 रन बना लिये है।
सोमवार को टेस्ट का पांचवा दिन है और मेहमान टीम को जीत के लिए 340 रन बनाने है। जबकि 500वां मैच खेल रही टीम इण्डिया अपने प्रदर्शन से बहुत खुश है और ऐसा ही खेल सोमवार को करने की उम्मीद जताई है।
अगर टीम इण्डिया इस ऐतिहासिक मैच में जीत दर्ज करती है तो वह भी एक इतिहास बन जाएगा।