Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आतंकी संगठन में शामिल होने जा रहा था कानपुर का युवक, अलर्ट - Sabguru News
Home India City News आतंकी संगठन में शामिल होने जा रहा था कानपुर का युवक, अलर्ट

आतंकी संगठन में शामिल होने जा रहा था कानपुर का युवक, अलर्ट

0
आतंकी संगठन में शामिल होने जा रहा था कानपुर का युवक, अलर्ट
kanpur youth going to join terrorist group ISIS
kanpur youth going to join terrorist group ISIS
kanpur youth going to join terrorist group ISIS

कानपुर। आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहे कानपुर के  एक युवक को खुफिया पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी युवक आईएसआईएस में शामिल होने की पूरी तैयारी कर चुका था। इसके लिए उसने अपने असली नाम की जगह फर्जी नाम से पासपोर्ट तक बनवा लिया था।

लेकिन कानपुर पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए एक गोपनीय पत्र ने उसके नापाक मसूंबे का खुलासा कर दिया। एसपी ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। पुलिस ने तुरंत युवक का पासपोर्ट निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी।

युवक के खिलाफ फर्जी ढंग से पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा भी दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी गई है। गोपनीय शिकायत पत्र में यह जानकारी दी गई थी कि रायपुरवा इलाके में रहने वाले नदीम रजा ने अबुजर अहमद के नाम से अपना एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया है।

ऐसे पकड़ाया फर्जीवाड़ा

इस पासपोर्ट के सहारे वह आईएसआईएस में शामिल होकर पूरी दुनिया में आतंक फैलाने जा रहा है। इसके लिए उसने अपना नाम नदीम रजा से अबुजर अहमद कर लिया है. नदीम ने इस पासपोर्ट को बनवाने के लिए फर्जी वोटर आईडी और राशन कार्ड भी बनवाया। इन कागजातों में अपने पिता का नाम भी नफीस रजा से नफीस अहमद कर दिया। पुलिस जांच में नदीम का पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया है।

हो रही है पूछताछ

एसपी क्राइम एपी सिंह ने बताया कि एक गोपनीय शिकायत आई थी। इसमें लिखा गया था कि एक युवक ने फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवा लिया है। इसके सहारे वह बाहर जाकर किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने जा रहा है। इस प्रकरण की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।

आरोपी का असली नाम नदीम रजा था।उसने पासपोर्ट अबुजर अहमद के नाम से बनवाया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।वही पुलिस फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले की गिरफ्तारी से इंकार कर रही है और फरार होने की बात कह रही है।

एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि आरोपी युवक से शहर ही नहीं देश की सुरक्षा को खतरा है। इसको देखते हुए प्रदेश के साथ साथ कई प्रदेशों को एलर्ट जारी कर दिया गया है।